Thursday, October 28, 2021

यूपी महिला रणजी टीम में मजदूर की बेटी का चयन, 12 साल बाद मेरठ से निकला क्रिकेट का नया सितारा

मेरठ के टीपी नगर में देवपुरी निवासी सबमर्सिबल पार्ट्स के कारीगर उमाकांत की बेटी भूमि (Bhoomi) ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री कर ली है. रणजी टीम में मेरठ की इस बेटी का चयन होने से परिवार तो ख़ुश है ही, कोच भी उत्साहित हैं. 20 वर्षीय भूमि मवाना रोड स्थित जेएसएम क्रिकेट एकेडमी में पिछले 2 साल से कोच विपिन वत्स से प्रशिक्षण ले रही हैं. वह दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और भारतीय महिला टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अपना आदर्श मानती हैं. कोच का कहना है कि आज इस बेटी ने उनका सपना पूरा कर दिया.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jL7uqq
via hpswag

No comments:

Post a Comment

इंग्लैंड में टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, कप्तान चोटिल होकर बाहर, मुश्किल में फंसी टीम

Women Ashes 2023 ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलना है. इसमें एशेज सीरीज के तहस खेला जाने...