Friday, November 18, 2022

विलेन बनी बारिश: जिसकी उम्मीद थी, वही हुआ; भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 बिना एक भी गेंद फेंके रद्द

India vs New Zealand T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की वजह से धुल गया. यहां पर एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया था, वह सही साबित हुआ और वेलिंगटन में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हाेती रही. स्काई स्टेडियम में बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी, लेकिन तेज हो गई. मैच को स्थानीय समयानुसार रात 8.52 बजे रद्द कर दिया गया. पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ समय रात 09:56 था, इस दौरान खिलाड़ी और स्टॉफ इंतजार करता रहा, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण इसे एक घंटे पहले ही रद्द करना पड़ा. बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हुआ. सीरीज का दूसरा टी20 मैच माउंट मोनगानुई में रविवार को खेला जायेगा. भारत को इस दौरे में अब दो और टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है...

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/CadyISu
via hpswag

No comments:

Post a Comment

इंग्लैंड में टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, कप्तान चोटिल होकर बाहर, मुश्किल में फंसी टीम

Women Ashes 2023 ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलना है. इसमें एशेज सीरीज के तहस खेला जाने...