Tuesday, March 14, 2023

टेस्ट मैच की एक पारी में भारत की पूरी प्लेइंग XI ने की बॉलिंग, गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों ने झटके विकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2002 में खेले गए टेस्ट मैच एक मौका ऐसा आया था, जब टीम इंडिया के पूरे 11 के 11 खिलाड़ियों ने एक ही पारी में बॉलिंग की थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 513 रनों पर पारी घोषित की थी. वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ भारत के सभी 11 खिलाड़ी गेंदबाजी करने उतर गए थे. भारतीय लाइन-अप में विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों ने 45+ ओवर फेंके, जबकि लेग स्पिनर अनिल कुंबले केवल 14 ओवर फेंक सके, क्योंकि उनका जबड़ा टूट गया. सचिन तेंदुलकर को 34 ओवर फेंके और कुंबले के लिए कवर अप किया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर ने भी बॉलिंग की और टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले विकेट हासिल किए थे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/SEQt2xb
via hpswag

No comments:

Post a Comment

इंग्लैंड में टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, कप्तान चोटिल होकर बाहर, मुश्किल में फंसी टीम

Women Ashes 2023 ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलना है. इसमें एशेज सीरीज के तहस खेला जाने...